Brahmachari Dr. Girish Chandra Varma Ji Blog


नकारात्मकता के अंधकार से अब सकारात्मक प्रकाश की ओर बढ़ें

नकारात्मकता के अंधकार से अब सकारात्मक प्रकाश की ओर बढ़ें

नकारात्मकता के अंधकार से अब सकारात्मक प्रकाश की ओर बढ़ें   01/05/2020 03:23:54 PM   नकारात्मकता के अंधकार से अब सकारात्मक प्रकाश की ओर बढ़ें    administrator

इस समय लॉक डाउन चल रहा है, और सभी अपने घरों में हैं। महर्षि महेश योगी शैक्षिणक संस्थान के ब्रह्मचारी गिरीश जी ने लॉक डाउन के दौरान घरों में रहकर नकारात्मक विचार हावी न होने देने और सकारात्मकता बनाये रखने का सन्देश दिया है। ब्रह्मचारी गिरीश जी ने कहा कि इस समय पारिवारिक सदस्य आपस में मिलजुलकर समय बिता रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि भय, तनाव को हावी न होने दें। साधना और आराधना में सबसे अधिक समय लगाएं , सकारात्मक और सार्थक समय व्यतीत करने का यही सर्वश्रेष्ट मार्ग है। सोशल मिडिया पर दिन भर नकारात्मक समाचार देखने से मन मस्तिष्क में तनाव बढ़ता है। इसलिए कोरोना से बचाव संबंधी केवल सरकारी सर्कुलर्स और नोटिफिकेशन्स पर ध्यान दें, डॉक्टर्स की सलाह मानें। प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से पालन करें।


0 Comments

Leave a Comment