संगम तट अरैल स्थित महर्षि स्मारक में महर्षि संस्थान के प्रमुख वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश के द्वारा ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती की दैवीय उपस्थिति में मध्य्काल के शुभ मुहूर्त पर महर्षि लोक के निर्माण के संकल्प स्वरूप एक स्तंभ का लोकार्पण किया गया।
तीर्थराज प्रयाग में आयोजित महा कुम्भ-२०२५ के अवसर पर प्रयागराज में संगम तट स्थित महर्षि आश्रम में महर्षि महेश योगी जी के तपोनिष्ठ शिष्य ब्रह्मचारी गिरीश जी ने आज महर्षि विद्या मंदिर के कुछ निदेशकों के साथ विध्याचल स्थित विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचकर देवी माँ की पूजा अर्चना की एवं विश्व के समस्त नागरिकों के लिए उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि एवं शांति हेतु उनसे आशीर्वाद माँगा।
महर्षि महेश योगी की जयंती के उपलक्ष्य में अरैल में ज्ञान युग दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्षता स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने की और उनके साथ महर्षि संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश और साधु-संत मौजूद थे I