Picture Details - year (2025)
महर्षि वैदिक जीवन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एमसीईई परिसर, भोपाल में महर्षि शैक्षणिक संस्थान समूह के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने किया। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे भारत से 144 छात्र एवं शिक्षक भाग ले रहे हैं। लिखित परीक्षा के माध्यम से हजारों विद्यार्थिओं में से इनका चयन किया गया है। उद्घाटन भाषण में ब्रह्मचारी जी ने छात्रों को महर्षि, वैदिक, जीवन और इस प्रशिक्षण के महत्व के विषय में विस्तार से बताया।